'आसरा गृहकांड की हो न्यायिक जांच' : ऐपवा-आइसा ने प्रतिवाद मार्च निकाल कर दी बड़ी मांग, कहा : फूड प्वाइजनिंग से नहीं हो सकती इतनी बड़ी घटना

Edited By:  |
Reported By:
 AIPWA-AISA took out protest march in Aasra murder case  AIPWA-AISA took out protest march in Aasra murder case

PATNA : पटना शेल्टर होम आसरा गृहकांड के विरोध में ऐपवा-आइसा ने प्रतिवाद मार्च निकाला। इस मौके पर माले के विधान पार्षद शशि यादव के साथ आइसा के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे। बच्चियों की मौत पर कई सारे आरोप भी लगाए और शेल्टर होम में बच्चियों से नहीं मिलने देने पर भी काफी गुस्से में दिखे।

इस मौके पर नेताओं ने मंत्री से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की और कहा कि जिस संस्थान में बेटियों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सरकार को दी गई है, वहीं पर हमारी बच्चियां सुरक्षित नहीं है। सरकार की तरफ से की गई कार्रवाई संतोषजनक नहीं है।

इस मामले में छोटी मछलियों को फंसा कर बड़ी मछलियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। फूड प्वाइजनिंग से इतनी बड़ी घटना नहीं हो सकती है। इसकी न्यायिक जांच हो। बिहार में अफसरशाही है, सरकार को इसपर सोचना चाहिए।