GOOD NEWS : बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर ACS केके पाठक की बड़ी घोषणा ,जानें क्या कहा ..
patna:-बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले चरण और दूसरे चरण में सफल नहीं हो पाने वाले अभ्यर्थियों को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि शिक्षा विभाग जल्द ही तीसरे और चौथे चरण की भर्ती परीक्षा लेने जा रही है,जिसमें 1.71 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने का मौका मिलेगा.
मिली जानकारी के अनुसार इस साल मार्च से अगस्त तक करीब 1.71 लाख नए शिक्षकों की भर्ती की जायेगी.इसकी जानकारी खुद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अभ्यर्थियों से मुलाकात के दौरान दी है.पाठक की मानें तो बिहार लोक सेवा आयोग(Bpsc) मार्च महीने में तीसरे चरण की और अगस्त माह में चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगी.तीसरे चरण के लिए इसी फरवरी माह में ही विज्ञापन जारी कर दिया जायेगा और इस चरण में करीब 71 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी,वहीं चौथे चरण में अगस्त माह में करीब एक लाख शिक्षक के पदों के लिए भर्ती निकाली जायेगी.इसलिए प्रथम और दूसरे चरण में असफल हुए अभ्यर्थियों को निराश होने की जरूरत नहीं है बल्कि तैयारी को और पुख्ता करने की जरूरत है ताकि इस बार उन्हें निराशा की बजाय खुशखबरी मिले.
बताते चलें कि अगस्त 2022 में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद ही 15 अगस्त को गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार ने 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार पैदा करने के लिए उचित कदम उठाये जाने की घोषणा की थी.बीपीएससी को शिक्षक भर्ती परीक्षा की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी.बीपीएससी ने पहले चरण में 1.71 लाख के विज्ञापन में 1.20 लाख और दूसरे चरण में 1.20 लाथ विज्ञापन में 96 हजार रिजल्ट जारी किया था.अब तीसरे चरण में 71 हजार और चौथे चरण में करीब 1 लाख पदों के लिए विज्ञापन जारी करेगा.