Bihar : 'स्वास्थ्य विभाग में 2969 प्रयोगशाला प्रावैधिक की जल्द होगी बहाली', बोले स्वास्थ्य मंत्री - CM के मार्गदर्शन में हो रही बहाली

Edited By:  |
2969 laboratory technicians will soon be reinstated in the health department. 2969 laboratory technicians will soon be reinstated in the health department.

PATNA :बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग राज्यभर में जिलावार पैथोलॉजी जांच प्रक्रिया को उन्नत बना रही है। विभाग सैंपल संग्रहण के लिए मानव बल बढ़ाने की दिशा में प्रयासरत है। उसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग जांच का दायरा बढ़ाने के लिए प्रयोगशाला प्रावैधिक (लैब टेक्नीशियन) की रिक्त पदों पर अतिशीघ्र बहाली करने जा रही है।

राज्य में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बिहार प्रयोगशाला प्रावैधिक के मूल पद पर कुल 2 हजार 969 नई पर बहाली प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी। इस हेतु बिहार तकनीकी सेवा आयोग को अधियाचना भेजी जा चुकी है। मंगल पाण्डेय ने बताया कि राज्यभर में विभिन्न संक्रामक एवं गंभीर बीमारियों के उचित उपचार हेतु सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन जारी है। बीमारियों के उचित उपचार के लिए विभागीय स्तर पर जन - जागरुकता अभियान भी किया जा रहा है।

सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों से लेकर संसाधनों पर विशेष फोकस है। उसी क्रम में पैथोलॉजी जांच एक महत्वपूर्ण कड़ी है। किसी बीमारी की पकड़ व उचित इलाज के लिए उच्च स्तरीय जांच किट से लेकर दक्ष अनुभवी कर्मियों की आवश्यकता होती है। ऐसे में विभागीय स्तर पर मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्रयोगशाला प्रावैधिक के पद पर बहाली महत्वपूर्ण है।

मंगल पाण्डेय ने कहा कि 2 हजार 969 प्रयोगशाला प्रावैधिक के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने की जिम्मेदारी बिहार कर्मचारी चयन आयोग को दे दी गई है। जिसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएग। इस प्रक्रिया के पूर्ण होने पर जहां एक ओर युवाओं को रोजगार मिलेगा वहीं, विभाग की गुणवत्ता में और बढ़ोतरी होगी। राज्य सरकार लगातार विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों पर बहालियां कर राज्य में रोजगार सृजन की दिशा में व्यापक कार्य कर रही है, जिससे युवाओं में सरकार के प्रति सम्मान बढ़ा है।

(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)