दिल जीत लिया! : दादा को भारत रत्न का ऐलान सुन जयंत चौधरी गदगद, ट्वीट कर बांटी खुशियां

Edited By:  |
Won hearts! Jayant Singh overjoyed after hearing the announcement of Bharat Ratna to his grandfather, shared happiness by tweeting Won hearts! Jayant Singh overjoyed after hearing the announcement of Bharat Ratna to his grandfather, shared happiness by tweeting

पटना : देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को केंद्र सरकार ने भारत रत्न देने का ऐलान कर दिया है। यह खबर आए चंद मिनट ही हुए थे कि PM मोदी की एक्स पोस्ट को रीट्वीट करते हुए RLD के अध्यक्ष जयंत सिंह ने लिखा, "दिल जीत लिया!" जयंत चौधरी के इस ट्वीट से ये साफ है कि मोदी सरकार के इस फैसले पर वह बेहद खुश हैं।


इसी बीच सियासी गलियारे में ये सुर्खियां जोर पकड़ने लगी है कि अब राष्ट्रीय लोकदल, भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए में शामिल हो सकता है। रालोद ने भारतीय जनता पार्टी के साथ आने केलिए यह शर्त रखी थी कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया जाए।

बता दें कि पीएम मोदी ने इस संदर्भ में पोस्ट किया कि हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है। उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की।


प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, 'आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे। हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है।' केंद्र सरकार के इस फैसले और पीएम मोदी के ऐलान पर आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने लिखा, 'दिल जीत लिया। '