Bihar : पत्नी ने ससुराल जाने से किया इनकार तो पति ने उठाया खौफनाक कदम, किया कुछ ऐसा कि पूरे इलाके में मच गया हड़कंप

Edited By:  |
Reported By:
 When the wife refused to go to her in laws house the husband took a horrifying step  When the wife refused to go to her in laws house the husband took a horrifying step

NAWADA :नवादा में एक दर्दनाक घटना हुई है, जहां भादो में पत्नी के ससुराल जाने से इनकार करने से आहत पति ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया और बेहोशी की हालत में सड़क पर गिरा पड़ा मिला। इस खबर की जानकारी मिलती ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे बेहोशी की हालत में स्थानीय CHC लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया।

पत्नी ने ससुराल जाने से किया इनकार तो....

अस्पताल में तैनात डॉक्टर्स के मुताबिक उस शख्स ने शराब नहीं बल्कि कीटनाशक का सेवन किया था। फिलहाल पीड़ित की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मिल रही जानकारी के मुताबिक कीटनाशक खाने वाला शख्स मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इसरी गांव का रहने वाला 25 वर्षीय सागर कुमार है।

इस संबंध में लड़की पक्ष का कहना है कि वह ससुराल जाने को तैयार थी लेकिन भादो माह में विदाई न होने से क्षुब्ध होकर उसने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। लड़की पक्ष ने बताया कि अगले कुछ दिनों बाद भादो समाप्त होने के बाद ही ससुराल जाने को कहा गया था। बताया जा रहा है कि युवक ने पत्नी को वापस आने के लिए पत्नी को कई बार फोन भी लगाए लेकिन उसने ससुराल आने से मना कर दिया, जिससे क्षुब्ध होकर उसने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया।