BIG NEWS : सिकिदरी घाटी में स्कूली बस पलटने से 12 से अधिक बच्चे घायल, मेदांता अस्पताल में भर्ती

Edited By:  |
big news big news

रांची: बड़ी खबर रांची से है जहांसिकिदरी घाटी में बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 1 दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गये हैं. घटना के बाद सभी घायल बच्चों को रांची के मेदांता अस्पताल भेजा गया जहां सभी का इलाज जारी है.

बताया जा रहा है कि सिकिदरी घाटी में स्कूली बस पलटने से 12 से अधिक बच्चे घायल हो गये. सभी बच्चे राइजिंग पब्लिक स्कूल,चंदवारा, कोडरमा के बताये जा रहे हैं. स्कूल टूर पर सभी बच्चे रांची आए थे. सभी रांची के हूंडरु फॉल जा रहे थे. उसी दौरान ये हादसा हो गया. छात्रों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. सभी घायल बच्चों का रांची के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट---