Bihar News : जहानाबाद में बेलगाम रफ्तार का क़हर, एक ही परिवार के 4 लोग बुरी तरह जख्मी, मची चीख-पुकार
JEHANABAD : जहानाबाद में पटना-गया NH 83 न्यू बाइपास पर मई गांव के पास हुए भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक ही परिवार के 4 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। फिलहाल राहगीरों और आसपास के लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, बेहतर इलाज के लिए एक शख्स मो. दानिश को पटना PMCH रेफर कर दिया गया है। इस घटना के संबंध में जख्मी युवती ने बताया कि वो अपने पूरे परिवार के साथ मखदुमपुर से बाजार करने के लिए जहानाबाद जा रही थी लेकिन जैसे ही ऑटो गांव के पास पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रहे हैं बेकाबू चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ऑटो में बैठे सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गये।
इस घटना की सूचना मिलने पर संबंधित थाने की पुलिस ने सभी घायलों को जहानाबाद अस्पताल पहुंचाया। साथ ही एक शख्स को पटना PMCH रेफर कर दिया गया।
(जहानाबाद से चंदन मिश्र की रिपोर्ट)