त्रुटियों का सुधार करने का निर्देश : एसपी सुभाष चंद्र जाट ने सारठ अनुमंडल पुलिस कार्यालय में अपराध एवं अनुसंधान नियंत्रण से संबंधित संचिकाओं का किया निरीक्षण

Edited By:  |
Reported By:
trutiyon ka sudhar karne ka nirdesh trutiyon ka sudhar karne ka nirdesh

देवघर : एसपी सुभाष चन्द्र जाट ने सारठ अनुमंडल पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया. पुलिस कप्तान ने कार्यालय में अपराध एवं अनुसंधान नियंत्रण से संबंधित संचिकाओं का अवलोकन किया. उन्होंने पुलिस अनुमंडल कार्यालय में संधारित एसआर रजिस्टर,गिरोह पंजी,लूट पंजी समेत अन्य संचिकाओं का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जो त्रुटियां पाई गई उनमें सुधार करने का निर्देश दिया.


जिला पुलिस कप्तान सुभाष चन्द्र जाट ने कहा कि सारठ में नया पुलिस अनुमंडल कार्यालय है. यहां पेयजल की समस्या है. इस पुलिस अनुमंडल का भवन भी नहीं है. हालांकि इस अनुमंडल में जितना रीसोर्सेस है. इसके अनुपात में यह पुलिस अनुमंडल बेहद अच्छा कार्य कर रहा है. पूरे अनुमंडल में त्वरित गति से कांडों का निष्पादन किया गया है.