ठंड लगने से तीन छात्रों की मौत : कई बीमार, भीषण शीतलहर से स्कूल जाने वाले बच्चों की बढ़ी मुश्किलें

Edited By:  |
 Three students died due to cold in Bihar  Three students died due to cold in Bihar

PATNA : बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है लेकिन इस भीषण शीतलहर में भी बिहार के कई जिलों में स्कूल खुले हुए हैं लिहाजा बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। कई जिलों में ठंड लगने से तीन छात्रों की मौत हो गयी है। लखीसराय, मुजफ्फरपुर और औरंगाबाद में ठंड लगने से तीन छात्रों की मौत हुई है।


ठंड लगने से तीन छात्रों की मौत

लखीसराय के कजरा थाना क्षेत्र के श्रीघना निवासी एक छात्र की ठंड लगने से मौत हो गयी। चुन्नू मंडल का 7 साल का बेटा रणवीर कुमार प्राथमिक विद्यालय श्रीघना में क्लास 1 का छात्र था। वह स्कूल गया था. जहां तबीयत बिगड़ गयी और फिर उसकी मौत हो गयी।



लखीसराय, मुजफ्फरपुर और औरंगाबाद की है घटना

वहीं, मुजफ्फरपुर के बोचहां प्रखंड की रामदास मझौली पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय राघो मझौली में एक बच्चे की ठंड से तबीयत बिगड़ गयी। गार्जियन उसे नर्सिंग होम ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान राघो मझौली निवासी मो. इस्लाम के 12 वर्षीय पुत्र मो. कुर्बान के रूप में हुई है।


औरंगाबाद में केंद्रीय विद्यालय के छठी के राजवीर नामक एक छात्र की ठंड लगने से मौत हो गयी है। इन घटनाओं के बाद अब लोगों द्वारा कई तरह के सवाल किए जाने लगे हैं।


Copy