नवादा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन साइबर ठग : धनी फाइनेंस से लोन दिलाने का दे रहे थे प्रलोभन, अपराधियों के पास से कई सामान बरामद

Edited By:  |
Reported By:
Three cyber thugs caught by Nawada Police Three cyber thugs caught by Nawada Police

NAWADA :नवादा में धनी फाइनेंस से सस्ते दर पर लोन आदि का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करते तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस की भनक लगते ही मौके से 4 साइबर अपराधी फरार हो गये हैं।

नवादा की वारिसलीगंज थाना पुलिस ने हिरमा बीघा गांव में छापेमारी कर एक साथ तीन शातिर साइबर ठगों को दबोचा है। पुलिस के हत्थे चढ़े सभी शातिर साइबर ठग एक बघार में बैठ कर धनी फाइनेंस से सस्ते दर पर लोन आदि का प्रलोभन देकर देश के विभिन्न प्रांत के लोगों से ठगी कर रहे थे।

गिरफ्तार साइबर ठग वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के हिरमा बीघा गांव के निवासी ईश्वर कुमार पिता कृष्णा यादव, हरिराम कुमार पिता लालो प्रसाद यादव और राकेश कुमार पिता वासुदेव यादव बताया जाता है। पुलिस ने छापेमारी के क्रम में इन साइबर अपराधियों के पास से 3 एंड्रायड मोबाइल और 10 पेज का कस्टमर डाटा सीट बरामद किया है। वहीं, फरार साइबर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।