Bihar : महावीर मन्दिर के वेद विद्यालय में नये सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ, वेद-भूषण और वेद-विभूषण की डिग्री मिलेगी

Edited By:  |
Nomination process started for the new session in Veda Vidyalaya of Mahavir Temple Nomination process started for the new session in Veda Vidyalaya of Mahavir Temple

PATNA : महावीर मन्दिर द्वारा संचालित वेदविद्यालय पाणिनि-प्रज्ञापीठम् में नये सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। पटना से सटे दानापुर अनुमंडल अस्पताल के सामने महावीर मन्दिर द्वारा अधिकृत भवन में वेद विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। इसमें पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों के भोजन एवं आवास की निःशुल्क व्यवस्था मन्दिर के द्वारा की जा रही है।

पिछले वर्ष 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन वेद विद्यालय का औपचारिक शुभारंभ हुआ था। इस विद्यालय के लिए नूतन शिक्षावर्ष 2025-2026 के लिए प्रवेश आरम्भ हो चुका है। इसमें पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों का नामांकन किया जाएगा। यहां प्रवेश के लिए उम्र की अधिकतम सीमा 13 वर्ष रखी गयी है। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि यह वेद विद्यालय महर्षि सान्दीपनि वेदविद्या प्रतिष्ठान, उज्जैन से सम्बद्ध होने की प्रक्रिया में है। यहां से ‘वेद-भूषण’ एवं ‘वेद-विभूषण’ की डिग्री दी जाएगी।

इस विद्यालय में वेद के साथ संस्कृत व्याकरण की पढ़ाई भी होगी। वेदभूषण का कोर्स 2 वर्षों का होगा तथा वेदविभूषण का कोर्स कुल मिलाकर 7 वर्षों का होगा। अभिभावक इसके लिए प्राणशंकर मजूमदार के फोन नं. 8118992209 (सुबह 10.30 से शाम 5.00 बजे तक) पर सम्पर्क कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र तथा भर्ती सम्बन्धित अन्य जानकारी के लिए महावीर मन्दिर के आधिकारिक वेबसाइट www.mahavirmandirpatna.org पर उपलब्ध है।

आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर मन्दिर द्वारा संचालित पाणिनी-प्रज्ञापीठम् में भारतीय संस्कृति को संप्रसारित करने के लिए वैदिक गुरुकुलीय पद्धति के अनुसार वेदों के सस्वर पाठों का अध्ययन –अध्यापन कराया जाता है।

(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)