Cold Alert : बिहार में सर्द हवाओं का डेरा, इस दिन से पड़ेगी कंपकंपाती ठंड, कोहरे और गलन ने बढ़ाई मुश्किलें, अभी और गिरेगा पारा

Edited By:  |
There will be shivering cold in Bihar from January 19 There will be shivering cold in Bihar from January 19

PATNA : जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से आ रही बर्फीली हवाओं ने बिहार में ठिठुरन भरी ठंड का माहौल बना दिया है। मौसम विभाग के अनुसार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य में कोल्ड-डे जैसी स्थिति बनी रहेगी। जनवरी के अंत तक ठंडी हवाओं और गलन से राहत की उम्मीद कम है।

19 जनवरी से और गिरेगा तापमान

मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान है कि 19 जनवरी से न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी। हालांकि, दक्षिण-मध्य, उत्तर-मध्य और पश्चिमी बिहार के कुछ इलाकों में बादल छंटने की संभावना है लेकिन ठंड से राहत फिलहाल नहीं मिलेगी।

राज्य में कोहरा और तापमान में गिरावट का दौर

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को बिहार के अधिकांश हिस्सों में सुबह कोहरा छाया रहेगा। गया में पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस गिरा है, जबकि जमुई, पूर्णिया, और भागलपुर में भी तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है।

सुपौल और फारबिसगंज में सबसे अधिक तापमान

बुधवार को पटना में अधिकतम तापमान में गिरावट देखी गई, जबकि सुपौल और फारबिसगंज 20.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान रहे। राज्य में न्यूनतम तापमान डेहरी में 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

18 जनवरी से नए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव

मौसम विभाग का कहना है कि 18 जनवरी को पाकिस्तान से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे उत्तर भारत के मैदानी और पर्वतीय इलाकों में ठंड का एक और दौर शुरू हो सकता है।