BIG NEWS : जमीन सर्वे में क्लर्क द्वारा घूस लेना पड़ा महंगा, एक्शन में आया राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

Edited By:  |
Taking bribe by clerk in land survey proved costly Taking bribe by clerk in land survey proved costly

ROHTAS :बिहार में जमीन सर्वे का काम तेजी से चल रहा है। इस बीच सामने आयी एक खबर ने प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मचा दिया। जी हां, रोहतास के दिनारा के चकबंदी कार्यालय में कार्यरत निम्नवर्गीय लिपिक (प्रभारी प्रधान लिपिक) नागेश्वर नाथ सिंह द्वारा घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग हरकत में आया और जांच के बाद तुरंत बड़ा एक्शन लिया।

जमीन सर्वे में क्लर्क द्वारा घूस लेना पड़ा महंगा

जी हां, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निदेशक चकबंदी द्वारा प्रभारी प्रधान लिपिक नागेश्वर नाथ सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में विभाग द्वारा एक पत्र जारी किया गया है और लिखा गया है कि यह कृत्य बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 में सुसंगत प्रावधानों के तहत विपरीत कार्य करने के आरोप के आधार पर बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 के नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से इन्हें निलंबित किया जाता है। साथ ही निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय संयुक्त निदेशालय, चकबंदी, गया निर्धारित किया जाता है।

एक्शन में आया राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग

इसके साथ ही निलंबन अवधि में नागेश्वर नाथ सिंह, निम्नवर्गीय लिपिक (प्रभारी प्रधान लिपिक), चकबंदी कार्यालय, दिनारा, रोहतास को बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 के नियम-10 के सुसंगत प्रावधानों के तहत मात्र जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

इस बारे में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में सर्वे का काम सही तरीके से चल रहा है। इस दौरान अगर कोई शिकायत सामने आती है तो सरकार की ओर से तुरंत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि खतियान की सत्यपित प्रति उपलब्ध कराने में रैयतों से रिश्वत प्राप्त करने का वीडियो वायरल हुआ है। चकबंदी पदाधिकारी, दिनारा, रोहतास से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के अनुसार रिश्वत प्राप्त करने के वायरल वीडियो की सत्यता प्रमाणित होती है इसलिए उन्हें तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।