कड़क IAS का जलवा : EX CM जीतनराम मांझी ने ACS केके पाठक की जमकर तारीफ की,जानें वजह..

Edited By:  |
Strong IAS shine, EX CM Jitan Ram Manjhi praised ACS KK Pathak. Strong IAS shine, EX CM Jitan Ram Manjhi praised ACS KK Pathak.

PATNA:-बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS)के के पाठक की कार्यशैली से नाराज सत्तापक्ष और विपक्ष के दर्जनभर से ज्यादा विधान पार्षदों ने राज्यपाल से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी,पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम जीतनराम मांझी ने केके पाठक की जमकर तारीफ की है और केके पाठक का विरोध करने वालों पर निशाना साधा है.


पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने सोसल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए केके पाठक की तारीफ और उनके विरोधियों पर निशाना साधा है.जीतनराम मांझी ने ट्वीट करके लिखा कि "के.के.पाठक का विरोध करने वाले गरीब,दलित,अल्पसंख्यक विरोधी हैं,क्योंकि सरकारी विद्यालयों में अधिकांश इन्हीं तबके के छात्र/छात्रा,खास कर भुंईयां/मुसहर तबके के विद्यार्थी ही पढने आतें हैं।अब दलित,गरीब,अल्पसंख्यक विरोधी थोड़े ना चाहेंगें की ये तबका पढ़े।


बतातें चलें कि केके पाठक का विरोध जीतनराम मांझी के बड़े सहयोगी बीजेपी के नेता भी करते हैं.इसके साथ ही सीपीआई के विधान पार्षद संजय सिंह समेत सत्तापक्ष एवं विपक्ष से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा विधान पार्षदों ने राज्यपाल से मुलाकात करके कार्रवाई की मांग की थी,पर सीएम नीतीश कुमार का खुला समर्थन केके का पाठक को मिलता रहा है.अब पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने भी केके पाठक की तारीफ करते हुए उनकी आलोचना करने वालों को निशाने पर लिया है.


गौरतलब है कि अपर मुख्य सचिव बनते ही केके पाठक सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को ठीक करने को लेकर एक के बाद एक कदम उठा रहे हैं,लगातार आदेश जारी कर रहे हैं और लापरवाही करने वाले या विलंब से स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों पर कार्रवाई कर रहे हैं.उन्होंने स्कूलों के साथ ही महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के शिक्षकों पर भी सख्ती करने की कोशिश की है जिसको लेकर शिक्षक नेता और कुलाधिपति ने भी आपत्ति जताई थी और कई शिक्षक नेता नेताओं ने केके पाठक के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है.