नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा आज भागलपुर में : 1233 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

Edited By:  |
Foundation stone laying and inauguration of schemes worth Rs 1233 crore Foundation stone laying and inauguration of schemes worth Rs 1233 crore

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा आज भागलपुर में शुरू होगी, जहां वह 1233 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस दौरान भागलपुर के इंटर स्तरीय विद्यालय बहादुरपुर में मुख्यमंत्री 1084 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। साथ ही, स्मार्ट सिटी भागलपुर की कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन होगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भवन निर्माण विभाग की योजना का भी शिलान्यास किया जाएगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम:

  • सुबह 10 बजे: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर के लिए रवाना होंगे।
  • 11:20 बजे: बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबोर में आधारभूत संरचना निर्माण कार्य की शुरुआत करेंगे।
  • 11:40 बजे: उच्च विद्यालय सबोर में जल जीवन हरियाली योजना के तहत तालाब का जीर्णोद्धार करेंगे।
  • 12:25 बजे: इंटेग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम का उद्घाटन करेंगे।
  • 1:00 बजे: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीविका दीदियों के साथ संवाद करेंगे।

मुख्यमंत्री की इस यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा, जो क्षेत्र की विकास यात्रा को गति देंगे।