JHARKHAND NEWS : एनसीएलएटी ने टायो रोल्स लिमिटेड के समाधान योजना के खिलाफ JBVNL की अपील पर नोटिस जारी किया

Edited By:  |
NCLAT issues notice on JBVNL's appeal against resolution plan of Toyo Rolls Ltd NCLAT issues notice on JBVNL's appeal against resolution plan of Toyo Rolls Ltd

झारखंड बिजली वितरण निगम ने 366.30 करोड़ रुपये के बिजली बकाए का दावा किया, समाधान योजना पर रोक

जमशेदपुर :राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) द्वारा दायर एक दिवालियापन अपील में टाटा स्टील की सहयोगी कंपनी टायो रोल्स लिमिटेड, गम्हरिया से संबंधित समाधान योजना के खिलाफ नोटिस जारी किया है। यह मामला टायो रोल्स की समाधान योजना में एक महत्वपूर्ण संशोधन से जुड़ा है, जिसके तहत कंपनी को भूमि के प्रत्यक्ष पट्टे का लाभ दिया गया, हालांकि यह संशोधन ऋणदाताओं की समिति (COC) की स्वीकृति के बिना किया गया था।


अनधिकृत हलफनामे पर उठे सवाल
झारखंड बिजली वितरण निगम (JBVNL) का कहना है कि यह संशोधन एक अनधिकृत हलफनामे के आधार पर किया गया था, जिसे कानूनी रूप से मान्यता नहीं दी जा सकती। JBVNL ने टायो रोल्स पर 366.30 करोड़ रुपये के बिजली बकाए का दावा किया है, जो 2014-15 से प्रमाणित बकाया के रूप में दर्ज किया गया है।

बकाए की कुल राशि 431.25 करोड़ रुपये
JBVNL के जीएम अजीत कुमार के मुताबिक, टायो रोल्स पर कुल बकाया राशि 431.25 करोड़ रुपये है, जिसमें कुछ सरचार्ज भी शामिल है।

एनसीएलएटी का आदेश
एनसीएलएटी ने टायो रोल्स लिमिटेड की समाधान योजना के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी है और तीन सप्ताह के भीतर प्रतिवादियों को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। इसके बाद एक सप्ताह के भीतर प्रतिउत्तर जमा करने का निर्देश भी दिया गया है।