JHARKHAND NEWS : बेरमो में चोरों का आतंक, पिकअप वेन चोरी कर हुए फरार

Edited By:  |
Terror of thieves in Bermo, absconding after stealing pickup van Terror of thieves in Bermo, absconding after stealing pickup van

बेरमो: कोयलानगरी बेरमो का दूसरा काला पहलू अब चोरों के साम्राज्य के रूप में सामने आ रहा है। यहां चोरों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि वे अब दिनदहाड़े भी अपराध को अंजाम दे रहे हैं, और पुलिस इस स्थिति पर नकेल कसने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। हालात ऐसे हो गए हैं कि आम लोग अपने वाहन तक सुरक्षित नहीं समझते।ताजा मामला फुसरों बाजार के पुराने वीडियो ऑफिस के पास का है, जहां चोरों ने रात के अंधेरे में दूध सप्लाई करने वाली एक पिकअप वेन को चुरा लिया। यह घटना स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ा सदमा है, क्योंकि चोरों की दिलेरी को देख कर हर कोई हैरान है। गाड़ी मालिक विनोद कुमार यादव ने इस बारे में बेरमो थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस के लिए चोरों को पकड़ना लगभग असंभव सा हो गया है।

पुलिस के लिए चोरों को पकड़ना 'आसमान के तारे तोड़ने जैसा'
हालांकि पुलिस ने मामले में सुराग जुटाने की कोशिश की, और पिकअप वेन के डुमरी टोल प्लाजा के पास से गुजरने की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई। इस तस्वीर के आधार पर पुलिस ने वाहन की तलाश शुरू की है, लेकिन यह देखना बाकी है कि पुलिस इस वाहन को रिकवर कर पाती है या नहीं।

चोरी की इस घटना से यह सवाल खड़ा होता है कि चोरों का आतंक बेरमो में कब तक जारी रहेगा और पुलिस प्रशासन इनके खिलाफ कार्रवाई करने में कब तक नाकाम रहेगा। वर्दीधारी अधिकारियों का चोरों के सामने बेबस होना यह दिखाता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि स्थानीय प्रशासन इस समस्या से निपटने के लिए क्या कदम उठाता है।