बिहार सरस मेला : कैदियों के उत्पाद और विधिक सेवाओं का स्टॉल बना आकर्षण का केन्द्र

Edited By:  |
Reported By:
 Stall of prisoners products and legal services becomes center of attraction  Stall of prisoners products and legal services becomes center of attraction

PATNA : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के कार्य योजना के तहत रूपेश देव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार नितिन त्रिपाठी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के नेतृत्व में पहली बार बिहार सरस मेला में आदर्श केन्द्रीय कारा, बेउर, पटना के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना का स्टॉल लगाया गया है, जो एक अनोखी पहल है।

स्टॉल का उद्घाटन शिल्पी सोनीराज, सदस्य सचिव, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना एवं रूपेश देव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पटना द्वारा किया गया। इस अवसर पर नितिन त्रिपाठी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के पदाधिकारीगण, आवृति नैथानी, न्यायिक पदाधिकारी, पटना, अधीक्षक, आदर्श केन्द्रीय कारा, बेउर, पटना एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के कर्मचारी, पैनल अधिवक्ता, पारा विधिक स्वयं सेवक एवं जेल के कर्मी मौजूद थे।

बिहार सरस मेल दिनांक 12 दिसंबर 2024 से 26 दिसंबर 2024 तक चलेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के स्टॉल लगाने का उद्देश्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के द्वारा दिए जाने वाले विधिक सहायता, लोक अदालत, मध्यस्थता, नालसा योजना की जानकारी देना तथा इसका प्रचार एवं प्रसार करना साथ ही साथ कैदियों द्वारा निर्मित उत्पाद एवं रचनात्मक वस्तुओं का स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शन एवं विक्रय करवाना है ताकि कैदियों का मनोबल प्रबल हो सके एवं उनके कारा अवधि का सकारात्मक सदुपयोग हो सके।