तस्करी का नायाब तरीका : टमाटर की आड़ में गांजा की तस्करी, 198 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार, तस्करी का तरीका जान हो जाएंगे हैरान
NAWADA :नवादा में उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। टमाटर के कैरेट के बीच गांजे की हो रही तस्करी का उत्पाद विभाग ने खुलासा किया है। पुलिस ने एक पिकअप में टमाटर रखे कैरेट में छिपाकर ले जा रहे 198 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। उत्पाद विभाग की टीम ने इस पर कार्रवाई करते हुए दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।
तस्करी का नायाब तरीका
बताया जा रहा है कि आरोपी झारखण्ड के रांची के बेड़ो रोड से गांजे की खेप को पटना लेकर जा रहा था। रजौली थाना क्षेत्र के बिहार-झारखण्ड के सीमावर्ती चितरकोली गांव स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक बोलेरो पिकअप संख्या यूपी 57AT 6574 से 198 किलो गांजा जब्त किया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान पश्चिम चंपारण जिले के धनहा थाना क्षेत्र के कोटनहवा गांव निवासी परम साहनी के पुत्र बृजेश कुमार और भितहा थाना क्षेत्र के रूपाही टांड़ गांव निवासी शेषनाथ पटेल के पुत्र मनीष कुमार पटेल के रूप में हुई है।