Bihar : SBI ने ग्राहक सेवा एवं डिजिटल जागरूकता पर किया मीटिंग का आयोजन, ग्राहकों को साइबर फ्रॉड से बचाव को लेकर किया गया जागरूक

Edited By:  |
 SBI organized a meeting on customer service and digital awareness.  SBI organized a meeting on customer service and digital awareness.

PATNA :भारतीय स्टेट बैंक आंचलिक कार्यालय पटना द्वारा 26 नवंबर को बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स हॉल में ग्राहक सेवा एवं डिजिटल जागरूकता पर टाउन हॉल मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें पटना शहर के शाखाओं ने भाग लिया और लगभग 250 ग्राहकों ने शिरकत किया।

इस मीटिंग में डिजिटल सेवाओं के बारे में और साइबर फ्रॉड से बचाव के उपायों पर ग्राहकों को जागरूक किया गया और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और सुलझाया गया। इस मौके पर पटना अंचल के मुख्य महाप्रबंधक के वि बंगारराजु एवं दक्षिण बिहार नेटवर्क के महाप्रबंधक रविन्द्र श्रीवास्तव के साथ उप महाप्रबंधक मनीष रस्तोगी भी उपस्थित रहे और विभिन्न प्रकार के डिजिटल फ्रॉड एवं डिजिटल अरेस्ट सम्बंधित जानकारी ग्राहकों को प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन पटना अंचल के उप महाप्रबंधक (बी & ओ) जोरा सिंह के कुशल नेतृत्व में हुआ, जिसमें क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद मिश्रा, अरुण कुमार, राजीव कुमार और राकेश कुमार ने महती भूमिका निभाई।