नवादा अग्निकांड से आरजेडी विधायक दुखी : घटनास्थल का मंजर देख आंसों से छलके आंसू, कहा : रोजमर्रा की वस्तुएं जल्द करायी जाएं मुहैया

Edited By:  |
Reported By:
 RJD MLA saddened by Nawada fire incident  RJD MLA saddened by Nawada fire incident

NAWADA : नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर गांव के कृष्णा नगर महादलित टोला अग्निकांड से दुखी क्षेत्रीय विधायक विभा देवी ने आज घटनास्थल का दौर किया। इस दौरान वहां का मंजर देखकर वे काफी व्यथित हुई और उनकी आंखों से आंसूल छलक उठे।

इस दौरा उनके साथ जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी और जिला परिषद सदस्य वीणा देवी ने भी घटनास्थल का दौरा किया और अग्नि पीड़ितों के आंसू पोछने की कोशिश की। इस दौरान आरजेडी विधायक ने कहा कि यह बस्ती हमारे जेठ कृष्णा प्रसाद द्वारा वर्षो पहले बसाई गई थी, जहां महादलित परिवार अपना आशियाना बसा कर रहते थे लेकिन इस जमीन पर दबंग भूमाफियाओं की टेढ़ी नजर थी और कब्जा करने का मौका ढूंढ रहे थे।

मौका पाते ही अपराधियों ने हथियार से लैस होकर पूरी बस्ती फूंक दी। पुष्पा राजवंशी ने कहा कि जीतन राम मांझी का गैर जिम्मेदाराना बयान सामने आया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। एक खास जाति को टारगेट कर वास्तविक अपराधियों को बचाने की साजिश शुरू हो गई है लेकिन पीड़ितों को न्याय मिलना तय है क्योंकि न्यायप्रिय आम जनता की संवेदना पीड़ितों के साथ है।

उन्होंने बिहार सरकार समेत जिला प्रशासन से मांग की है कि अग्निपीड़ितों को तत्काल राहत दी जाए और वास्तविक अपराधियों को चिह्नित कर कठोर से कठोर दंड दिया जाए। वीणा देवी ने कहा कि सर्वप्रथम अग्नि पीड़ितों को रोजमर्रा की चीजें तत्काल मुहैया करायी जाए क्योंकि उनके कपड़े, अनाज, चूल्हा-चौका सब जल गया है। इसके अलावे प्रत्येक परिवार को सरकारी आवास तुरंत देने की मांग सभी जनप्रतिनिधियों ने की। मौके पर समाजसेवी सुरेन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव, संजय यादव, उमेश हरि, अमित सरकार, कृष्णा प्रसाद आदि शामिल रहे।