रांची पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई : नामकुम स्थित YBN यूनिवर्सिटी और सिदरौल निजी अस्पताल में कर रही छापेमारी
Edited By:
|
Updated :05 Nov, 2024, 02:55 PM(IST)
रांची : बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां पुलिस ने विधानसभा चुनाव में अवैध पैसों की सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह से रांची में छापेमारी कर रही है. रांची पुलिस की टीम ने नामकुम थाना क्षेत्र में राजाउलातू स्थित YBN यूनिवर्सिटी, सिदरौल के माँ कलावती अस्पताल और संस्थान के संचालक के आवास पर रेड की है.
इस मामले में जानकारी के अनुसार रांची पुलिस ने यह छापेमारी शिक्षण संस्थान और अस्पताल में कैश रखे जाने की सूचना मिलने पर की है. हालांकि अब तक इस बात की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि छापेमारी में पुलिस ने क्या-क्या बरामद किया है. वहीं सूत्रों की मानें तो अभी तक 65 लाख बरामदगी की सूचना है. दोनों संस्थान के ऑनर रामजी यादव हैं.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--