रांची में ईस्टर्न कमांड अलंकरण समारोह-2025 : राज्यपाल संतोष गंगवार ने वीरता पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को दी शुभकामनाएं

Edited By:  |
ranchi mai eastern command alankaran samaroh-2025 ranchi mai eastern command alankaran samaroh-2025

रांची:राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को कॉकरेल इकोलॉजिकल पार्क एवं प्रशिक्षण क्षेत्र,दीपाटोली,रांची में आयोजित ईस्टर्न कमांड अलंकरण समारोह-2025 में वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले सैनिकों एवं उनके परिजनों से भेंट की तथा उनके साथ भोजन किया. इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रसेवा में समर्पित वीर जवानों के अदम्य साहस,त्याग और बलिदान को नमन किया.

राज्यपाल ने कहा कि भारतीय सेना के वीर योद्धा देश की अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा के लिए जिस अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हैं, वह प्रत्येक नागरिक के लिए प्रेरणास्रोत हैं. उन्होंने वीर सैनिकों एवं उनके परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि समाज और राष्ट्र को आप सभी पर गर्व है.

इस अवसर पर सेना के वरिष्ठ अधिकारीगण, गणमान्य अतिथि एवं सैनिक परिवारों के सदस्य उपस्थित रहे.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट—