रांची में 7 जनवरी तक सभी स्कूल बंद : डीसी ने शीतलहर को देखते हुए जारी किया आदेश

Edited By:  |
ranchi mai 7 januwari tak sabhi school band ranchi mai 7 januwari tak sabhi school band

रांची: राज्य में पिछले एक सप्ताह से शीतलहर चल रहा है. उत्तर क्षेत्र से आ रही सर्द हवाओं के चलते अधिकतर इलाकों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए रांची शहर में जिला प्रशासन ने आगामी 7 जनवरी तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों को को बंद रखने का आदेश दिया है. क्रिसमस और विंटर वेकेशन के बाद ज्यादातर स्कूल 6 जनवरी से खुलने वाले थे.

रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने शनिवार को आदेश जारी कर कहा है कि 6 और 7 जनवरी को जिले के सभी कोटि के सरकारी उच्च,माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय पूर्णत:बंद रखे जायेंगे. यह आदेश जिले में सभी निजी विद्यालयों के लिए भी लागू होगा. उपायुक्त रांची ने निर्देश दिया है कि सभी कोटि के सरकारी उच्च,माध्यमिक,प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं कार्यरत शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी इस अवधि में नियत समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और विद्यालय से जुड़े कार्यों का संपादन करेंगे.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट---