महावीर मन्दिर में 6 दिसंबर को राम-जानकी विवाह : 7 दिसंबर को राम कलेवा, जनकपुर परंपरा के कलाकार करेंगे आकर्षक झांकी प्रस्तुत
PATNA :पटना के प्रसिद्ध महावीर मन्दिर में राम-जानकी विवाह के पावन अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम शुक्रवार को प्रारंभ होगा। अगहन शुक्ल पंचमी के दिन शुक्रवार 6 दिसंबर को राम-जानकी विवाह की झांकी प्रस्तुत की जाएगी। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि जनकपुर परंपरा के मिथिला से आए कलाकारों द्वारा संगीतमय झांकी प्रस्तुत की जाएगी।
विवाह के विभिन्न प्रसंगों को संगीतमय झांकी के माध्यम से मिथिला के कलाकार प्रस्तुत करेंगे। राम-जानकी विवाह के अगले दिन 7 दिसंबर को राम कलेबा का आयोजन होगा। राम कलेबा के अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अपने ससुराल जनकपुर में भोजन करते हैं।
सृष्टि के पालनहार के भोजन करने की प्रस्तुति भावपूर्ण होती है। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि रामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास जी ने अग्रहायण यानी अगहन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को राम-जानकी विवाह की बात उद्धृत की है। तुलसीदास जी ने रामचरितमानस में लिखा है - ‘मंगल मूल लगनु दिनु आवा। हिम रितु अगहनु मासु सुहावा।।
ग्रह तिथि नखतु जोगु बर बारू। लगन सोधि बिधि कीन्ह बिचारू।।
धेनुधूरि बेला बिमल सकल सुमंगलु मूल........।
महावीर मन्दिर में विगत कई दशकों से राम-जानकी विवाह के पावन अवसर पर आकर्षक झांकी की प्रस्तुति की जाती है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहते हैं।
(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)