Jharkhand News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाहर नवोदय विद्यालय का किया ऑनलाइन उद्घाटन
पाकुड़:- प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा नवनिर्मित जवाहर नवोदय विद्यालय 2 बागसिसा विद्यालय भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटनकिया।
उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में लिट्टीपाड़ा के जेएमएम विधायक दिनेश मरांडी, राजमहल के भाजपा विधायक अनंत ओझा मौजूद रहे। साथ ही भाजपा नेता सहित बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।
वहीं स्कूली बच्चों के द्वारा नृत्य किया गया। आपको बता दे पूरे देश में असम के बाद झारखंड के पाकुड़ ही ऐसे जिला हैं जहाँ केंद्र सरकार के द्वारा दो जवाहर नवोदय विद्यालय की सौगात दी हैं। इस विद्यालय में कुल 80 सीटें हैं। वहीं नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अच्छे रिजल्ट हासिल करते हैं। वहीँ प्रधानमंत्री द्वारा लिट्टीपाड़ा विधानसभा में नवोदय विद्यालय की सौगात दी हैं इसको लेकर लिट्टीपाड़ा के जेएमएम विधायक दिनेश मरांडी ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।