PDJ ने SP के साथ किया गोड्डा मंडल कारा का निरीक्षण : कैदियों से की पूछताछ, नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान

Edited By:  |
pdj ne sp ke saath kiya godda mandal kara ka nirikshan pdj ne sp ke saath kiya godda mandal kara ka nirikshan

गोड्डा :पीडीजे राजेश कुमार वैश्य ने एसपी अनिमेष नैथानी के साथ मंगलवार को गोड्डा मंडलकारा का निरीक्षण किये. इस दौरान उन्होंने कैदियों से उनकी समस्याओं और जेल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली.

निरीक्षण कार्यक्रम में सीएस डॉ अनन्त झा, डीएसपी जेपीएन चौधरी, प्रशिक्षु डीएसपी कुमार गौरव के साथ कई इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी एवं कई पुलिस अधिकारियों के साथ जवान भी मौजूद थे. निरीक्षण के बाद एसपी ने बताया कि पीडीजे ने कैदियों से पूछताछ किये. इस दौरान जाँच में कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली.