केंद्रीय कोयला मंत्री 9 जनवरी को आयेंगे रांची : CCL के 200 बिस्तर वाले सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की रखेंगे नींव

Edited By:  |
kendriye koyala mantri 9 januwari ko aayenge ranchi kendriye koyala mantri 9 januwari ko aayenge ranchi

रांची: केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा रांची में प्रस्तावित सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की नींव रखेंगे. इसकी घोषणा 26 जनवरी 2023 को सीसीएल के तत्कालीन अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पीएम प्रसाद ने की थी.

केंद्रीय कोयला मंत्री का नौ जनवरी को रांची आगमन हो रहा है. इस दौरान वे सीसीएल के 200 बिस्तर वाले सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की नींव रखेंगे.साथ ही गांधीनगर कॉलोनी के पीछे कर्मचारियों के लिए बनने वाले आवासों की आधारशिला भी रखेंगे.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी जी. किशन रेड्डी मुलाकात करेंगे और झारखंड की कोयला कंपनियों की समस्याओं को लेकर चर्चा करेंगे.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--