बकाया वेतन मांगने पर जिंदा जलाया : घटना से आक्रोशित लोगों ने पटना के सिपारा में जमकर किया बवाल

Edited By:  |
Reported By:
Payment mangne per patna me yuvak ko jinda jalaya Payment mangne per patna me yuvak ko jinda jalaya

Danapur- बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना के बेउर थानाक्षेत्र के सिपारा से आ रही है जहां एक युवक को पेट्रोल छिड़कर ज़िंदा जलाये जाने का मामला सामने आ रहा है | इस घटना से लोगों में आक्रोश है और इनलोगों ने लेकर सिपारा- आईओसी रोड को जाम कर हंगामा और आगजनी की.आक्रोशितों ने मोबाइल दूकान में भी तोड़फोड़ किया | घंटों रोड को आगजनी कर जामकर आरोपी को पकड़ने और मुआवजा देने की मांग की.

घटना की सूचना के बाद बेउर थाना समेत चार थानों की पुलिस ने घंटो लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोगों को समझता नहीं देख पुलिस ने बल प्रयोग कर लाठी चलाकर जाम को हटाया और शव को परिजनों के साथ भेज दिया |

मृतक का नाम विकास राम है जो सिपारा का ही रहनेवाले रविंदर राम का पुत्र है . मृतक के परिजनों ने यह आरोप लगाया कि जिस मोबाइल दूकान में युवक विकास राम काम करता था उसी दूकानदर आदर्श कुमार और उसके लोगों उसकी जला कर हत्या कर दी है।यह घटना 18 दिसंबर की ही बताई जा रही है|

मृतक के पिता रविंदर राम ने बताया की मेरे बेटा सिपारा में ही आदर्श नाम के दुकानदार के मोबाइल दूकान में काम करता था और दो तीन महीने का पेमेंट बाकी था मेरा बेटा पेमेंट मांगकर काम छोड़ने के लिए बोल रहा था| जब दुकानदार से पैसे मांगा तो दुकानदार ने पेट्रोल लाने को कहा जब विकास वह पेट्रोल लेकर लौट रहा था तब मालिक का आदमी पकड़कर उसी पेट्रोल को विकास पर छिड़ककर आग लगा दिया | जले अवस्था में पीएमसीएच में भर्ती था जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई | जिसके बाद शव को लोगों ने सिपारा मोबाइल दूकान के पास लाकर रोड जाम कर दिया और हंगाम और दूकान में तोड़फोड़ किया रोड को आगजनी कर जाम कर दिया |

वहीं घटना स्थल पर मौजुद बेउर थाना अध्यक्ष व प्रशिक्षु डीएसपी प्रांजल तिवारी ने बताया कि लोग रोड जाम किए हुए हैं रोड जाम हटने के बाद इसमें पुलिस कार्रवाई करेगी परिजन ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर उसकी हत्या की शिकायत की है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.


Copy