Bihar : अवैध शराब कारोबारियों पर नवादा पुलिस ने कसी नकेल, चोरी की 11 बाइक जब्त, तस्करों के ठिकाने पर छापेमारी जारी

Edited By:  |
Reported By:
 Nawada police tightened crackdown on illegal liquor traders  Nawada police tightened crackdown on illegal liquor traders

NAWADA : नवादा में अवैध शराब की खरीद-बिक्री को लेकर तस्कर लगातार नए-नए तरीके का इस्तेमाल करते हैं। अब अवैध शराब कारोबारियों ने इस धंधे के लिए चोरी की बाइक का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। रजौली थाना पुलिस ने मोहकामा गांव में छापेमारी कर चोरी की 11 बाइक को जब्त किया है।

वहीं, मौके से दो शराब कारोबारियों को चोरी की बाइक पर लदे शराब के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस बाइक चोरों को दबोचने के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। यह बड़ी उपलब्धि रजौली थाना पुलिस को मिली है।

चोरी की बाइक से शराब तस्करी

रजौली डीएसपी गुलशन कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रजौली थाना क्षेत्र के मोहकामा गांव से 11 चोरी की बाइक को बरामद किया गया है। वहीं, दो बाइक पर लदी 200 लीटर महुआ शराब के साथ दो शराब कारोबारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

डीएसपी गुलशन कुमार ने बताया कि चोरी की बाइक से शराब की तस्करी की जा रही थी। चोरी की बाइक से शराब तस्करी मामले में गिरफ्तार दोनों युवक की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के परमेश्वर बिगहा गांव के निवासी वासुदेव राजवंशी का 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार और राजेंद्र राजवंशी 19 वर्षीय का पुत्र सुधीर कुमार बताया जाता है।

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारी से चोरी की बाइक खरीदने से संबंधित सवाल के बारे में पूछताछ कर रही है। दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम और चोरी की बाइक के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। वहीं, बाइक चोर गिरोह की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है।