नवादा पुलिस ने लूटकांड का किया खुलासा : हथियार के साथ एक महिला समेत 2 गिरफ्तार, अन्य लुटेरों की तलाश जारी

Edited By:  |
Reported By:
 Nawada police exposed the robbery of CSP employee  Nawada police exposed the robbery of CSP employee

NAWADA :नवादा में 7 अक्टूबर की दोपहर हथियार का भय दिखाकर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से 4 लाख 50 हजार की लूट की घटना का पकरीबरावां डीएसपी महेश चौधरी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन कर खुलासा किया है।

नवादा पुलिस ने किया खुलासा

पकरीबारवां थाना की पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से कांड में शामिल एक महिला समेत 2 लोगों को एक पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस और लूट के 75 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं, इस लूटकांड में शामिल अन्य लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।

अन्य लुटेरों की तलाश जारी

लूट की वारदात को अंजाम पीड़ित सीएसपी संचालक के मौसेरे भाई ने अपने अन्य साथी की मदद से दिया था। पुलिस के हत्थे चढ़े अभियुक्त पकरीबरावां थाना क्षेत्र के छोटी तालाब मोहल्ले का निवासी ताबिश खान और दोस्त अली बीघा गांव की रहनुमा परवीन शामिल है। वहीं, इस लूटकांड में शामिल अन्य 4 पटना जिले के निवासी बताए जाते हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।