नवादा बन रहा साइबर क्राइम का हब : साइबर धोखाधड़ी के मामले में यूपी पुलिस पहुंची नवादा, दबोचे गये दो शातिर साइबर ठग

Edited By:  |
Reported By:
 Nawada is becoming a hub of cyber crime  Nawada is becoming a hub of cyber crime

NAWADA : नवादा में साइबर क्राइम का मामला बढ़ता जा रहा है। विभिन्न राज्यों की पुलिस यहां आकर साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी कर रही है। नवादा पहुंची उत्तर प्रदेश की पुलिस ने दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।

दोनों पेट्रोल पंप अप्रूवल के नाम पर यूपी के मोहन लालगंज थाना क्षेत्र के एक शख्स से 34 लाख रुपये ठग लिए थे। ठगों के खिलाफ यूपी के लखनऊ जिला के मोहनलालगंज पुलिस स्टेशन में एक ठगी का मामला में दर्ज किया गया था। यूपी की पुलिस ने पकरीबरावां थाना पुलिस के सहयोग से थालपोस गांव में उत्तर प्रदेश की पुलिस और स्थानीय पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के तहत छापामारी कर दो साइबर जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है।

यूपी पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर दोनों साइबर ठग पर लखनऊ उत्तर प्रदेश की मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के निवासी से पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर कई किस्तों में 34 लाख रुपये की ठगी का आरोप है। इन शातिर साइबर ठग पर मोहनलालगंज थाना में कांड संख्या 317/22 धारा 406/419/420/467/468/471/420 ipc और 66(d) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

यूपी पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर ठग जिले के पकरीबरांव थाना क्षेत्र के थालपोस गांव के निवासी शिव बालक यादव का पुत्र किशु कुमार और उदय प्रसाद के पुत्र सिंटू कुमार बताया जाता है। पकरीबरावां थाना के थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई में यूपी पुलिस की एक टीम नवादा आयी थी। दलबल के साथ थाना क्षेत्र के थालपोस गांव में छापेमारी कर आरोपी दोनों ठगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, यूपी पुलिस दोनों साइबर ठगों को गिरफ्तार कर अपने साथ लखनऊ लायी है।