नवादा डीएम ने पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ : नवजातों को दो बूंद दवा पिलाकर की शुरुआत, घर-घर पहुंच बच्चों को दी जाएगी दवा
NAWADA :नवादा जिले में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग 17 से 21 नवंबर तक 5 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान चला रही है।जिले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ डीएम रवि प्रकाश ने सदर अस्पताल में नवजात शिशु को दो बूंद दवा पिलाकर किया।
इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों के घरों में पहुंच 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद पल्स पोलियो की ड्राप पिलाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी प्रखंड में टीम बनाई गई है। दवा पिलाने के बाद हर दिन शाम में प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित कर होने वाले उपलब्धि का मूल्यांकन किया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर पहुंचकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए सभी चिह्नित स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है।
इस अवसर पर डीएम ने कहा कि पोलियो भारत से खत्म हुआ है। दुनिया से नहीं इसलिए जरूरी है कि जब तक दुनिया से पोलियो खत्म नहीं हो जाता। अपने बच्चों को पोलियो की दो बूंद समय-समय पर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में पिलायी जाती रहे।
जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान जिले के सभी प्रखंडों में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी। बच्चों को दवा पिलाने के लिए टीम बनाई गई है। इसके अलावा चौक-चौराहे में रहने वाले बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए जिले में ट्रांजिट टीम तैनात रहेगी।
डीएम रवि प्रकाश ने क्षेत्र के लोगों को पोलियो बीमारी से सुरक्षा के लिए 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्रॉप पिलाने की अपील की। लोगों को जागरूक करते हुए शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को डब्लूएचओ, यूनिसेफ, डब्लूजेसीएफ और यूएनडीपी संगठन द्वारा आवश्यक सहयोग किया जा रहा है।
जिलाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाते हुए भविष्य में सभी बच्चों को पोलियो ग्रसित होने से सुरक्षित रखने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।