Bihar : नवादा DM ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल, ठंड को लेकर एक्शन में आया जिला प्रशासन
NAWADA :कंपकपाती ठंड से बचाव को लेकर जरूरतमंद लोगों के बीच नवादा के जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने नगर भ्रमण कर कंबल वितरण किया। उन्होंने शहर के विभिन्न जगहों के अलावा सदर अस्पताल के रैन बसेरा, सद्भावना चौक, रेलवे स्टेशन परिसर में कंबल वितरण किया।
नवादा DM ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल
गरीब कंबल पाकर राहत महसूस करने लगे जिलाधिकारी ने कहा कि लगातार बढ़ रही ठंड के प्रकोप से बचाव के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है। पिछले कुछ दिनों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। ऐसे में जिलाधिकारी कंबल साथ लेकर खुद शहर के विभिन्न इलाकों में वितरण के लिए निकल पड़े।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में बढ़ते ठंड को देखते हुए आज गरीब लोगों के बीच कंबल वितरित किया गया है। साथ ही संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे ऐसे स्थलों का चयन कर गरीब असहाय लोगों को चिह्नित करें ताकि उन्हें भी कंबल वितरित किया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड में वृद्धि के मद्देनजर आमजनों विशेष तौर पर नि:सहाय, वृद्ध, दिव्यांगजनों सहित अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को सहयोग पहुंचाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।