छठ को लेकर नवादा जिला प्रशासन मुस्तैद : डीएम और एसपी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा

Edited By:  |
Reported By:
 Nawada district administration ready regarding Chhath  Nawada district administration ready regarding Chhath

NAWADA : नवादा में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर है। डीएम से लेकर पुलिस अधिकारी तक हर कोई छठ पूजा की तैयारी में जुट गए हैं। इस बीच नवादा जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने शहर के मिर्जापुर में स्थित सूर्य मंदिर घाट का निरीक्षण किया, जहां उनके साथ पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान भी मौजूद थे।

बता दें कि नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय आस्था और उपासना के महापर्व छठ की शुरुआत 5 नवंबर से होने वाली है। ऐसे में छठ घाटों पर पूजा की तैयारियों को लेकर डीएम और एसपी निरीक्षण कर रहे हैं। डीएम रवि प्रकाश ने उपस्थित अधिकारियों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए, जहां पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों ने सुरक्षा से जुड़े तमाम इंतजामों की जांच की।

इसमें घाटों की साफ-सफाई, सीसीटीवी, पानी की सही व्यवस्था जैसी चीजों का जायजा लिया गया है। डीएम रवि प्रकाश ने बताया कि छठ घाटों पर प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्था की जा रही है। छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध रहेगी। अधिक पानी वाले छठ घाटों पर तैराक/ गोताखोरों की तैनाती की गई है।

छठ महापर्व का अनुष्ठान शुरू होने से पहले सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। छठ घाटों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ काफी संख्या के साथ सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।

डीएम रवि प्रकाश ने सुनिश्चित किया कि छठ पूजा के लिए बनाई जा रही व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप हों और किसी भी प्रकार की कमी को समय रहते ठीक किया जाए। नवादा प्रशासन छठ व्रतियों की सुविधा के लिए पूरी तत्परता से काम कर रहा है ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और सुगम तरीके से पूजा संपन्न कर सके।