नमन : पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रीता वर्मा, डीसी, एसएसपी एवं ग्रामीण एसपी ने स्व. रणधीर वर्मा को उनके 32वें शहादत दिवस पर दी श्रद्धांजलि

Edited By:  |
Reported By:
naman naman

धनबाद : अमर शहीद अशोक चक्र विजेता स्व. रणधीर प्रसाद वर्मा की आदमकद प्रतिमा पर आज सुबह श्रद्धांजलि अर्पित की गई. स्व. रणधीर वर्मा की पत्नी पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रीता वर्मा,उपायुक्त संदीप सिंह,वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार,ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन,भाजपा विधायक राज सिन्हा,निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता,कांग्रेस के संतोष सिंह समेत कई गणमान्य लो उपस्थित रहे.

मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रीता वर्मा ने कहा कि कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए एहतियातन श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम सीमित किया गया. वहीं डॉ. वर्मा ने बताया कि अशोक चक्र विजेता स्व. रणधीर वर्मा के नाम पर गोल्फ मैदान का नामकरण स्व. रंधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम रखा गया था. जिसे नजरअंदाज करते हुए धनबाद नगर निगम ने मिटा दिया. शहीदों को शायद ही ऐसी श्रद्धांजलि पूरे देश में कहीं और मिलती होगी.

वहीं डीसी संदीप सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी हुई है स्व. रंधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम का नाम बदल दिया गया है. इस संबंध में नगर आयुक्त से बात कर उचित प्रक्रिया की जाएगी.

मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि हम लोगों के लिए रंधीर प्रसाद वर्मा एक उदाहरण और आदर्श थे. स्व रंधीर प्रसाद वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके हिम्मत और शौर्य को वे सलाम करते हैं.

धनबाद के एसपी रहे रणधीर वर्मा की शहादत के बाद से प्रतिवर्ष रणधीर वर्मा चौक पर शहीद की आदमकद प्रतिमा के समक्ष संगीतमय श्रद्धांजलि दी जाती है.

अमर शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा जी के 32वां शहादत दिवस के रूप में इस बार सादे समारोह में तब्दील किया गया है. बता दें कि 3 जनवरी 1991 में बैंक लूटने पहुंचे आतंकियों से लोहा लेते हुए धनबाद के पूर्व एसपी शहीद हो गए थे.


Copy