JHARKHAND NEWS : ट्रक और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में मोटरसाइकिल में लगी आग, चालक बाल-बाल बचा
गढ़वा :गढ़वा जिले के डंडई थाना क्षेत्र स्थित तसरार पंचायत के औरैया घाटी पर एक बड़ी दुर्घटना घटित हुई। यहां एक ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर के कारण मोटरसाइकिल की टंकी ब्लास्ट हो गई, जिससे उसमें भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने देखते ही देखते मोटरसाइकिल को पूरी तरह से जलाकर खाक कर दिया।
घटना के समय मोटरसाइकिल चालक बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार, मेराल थाना क्षेत्र के पेसका गांव का एक युवक अपनी हीरो होंडा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल से गढ़वा से छत्तीसगढ़ अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था। रास्ते में औरैया घाटी पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। ट्रक, जिसमें पानी टंकी लोडेड थी, दुर्घटना के बाद घटनास्थल से भागने में सफल रहा।
मोटरसाइकिल चालक कुछ दूर जा गिरा, जिससे उसे हल्की चोटें आईं। वहीं, गिरने से मोटरसाइकिल की टंकी ब्लास्ट हो गई और उसमें आग लग गई। आग के कारण मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई।
इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक की जान बच गई, लेकिन मोटरसाइकिल के पूरी तरह जल जाने से उसका बड़ा नुकसान हुआ।