Bihar News : नवादा में STF को मिली बड़ी कामयाबी, मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियारों का जखीरा देख दंग रह गई टीम
Edited By:
|
Updated :06 Oct, 2024, 04:33 PM(IST)
Reported By:
NAWADA :नवादा में STF की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसटीएफ की टीम ने एक बड़ा ऑपरेशन करते हुए अवैध मिनी गन की फैक्ट्री का खुलासा किया है और छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने मिनी गन फैक्ट्री से भारी मात्रा में हथियार समेत कई उपकरण बरामद किए हैं। साथ ही पुलिस टीम ने कारखाने से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समाय डिभरी गांव में स्थित एक घर में मिनी गन फैक्ट्री में छापेमारी कर हथियार बनाने के कई उपकरण के साथ-साथ कई निर्मित हथियार भी बरामद किए हैं।
पुलिस ने इस मामले में जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है, उनसे गहन पूछताछ जारी है।