JHARKHAND NEWS : NIA की तलाशी में आपत्तिजनक दस्तावेज समेत कई सामाग्री बरामद

Edited By:  |
Many materials recovered during NIA search Many materials recovered during NIA search

रांची:राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन के एक कैडर की गिरफ्तारी से संबंधित सीपीआई माओवादी मामले में विभिन्न भगोड़ों और संदिग्धों के परिसरों पर दो दिनों तक व्यापक तलाशी ली है.फरार कमांडरों,सशस्त्र कैडरों, ओवर ग्राउंड वर्कर्स और फ्रंटल संगठनों के सदस्यों के परिसरों पर तलाशी ली गई। झारखंड राज्य के गिरिडीह और बोकारो जिलों में फैले 19 अलग-अलग स्थानों पर की गई, जिसे एनआईए ने जांच अपने हाथ में लेने के बाद 30 जून 2023 को दर्ज किया था। स्थानीय पुलिस ने इन तलाशी के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य सामग्रियां बरामद की. ये मामला मूल रूप से झारखंड के गिरिडीह जिले के डुमरी थाने के लुसियो वन क्षेत्र से सीपीआई माओवादी के क्षेत्रीय समिति सदस्य कृष्णा हांसदा की गिरफ्तारी के बाद दर्ज किया गया था। जांच अपने हाथ में लेने के बाद, एनआईए ने गिरफ्तार आरोपियों से जुड़े होने के संदेह में भगोड़ों और अन्य लोगों की तलाश शुरू की थी.

एनआईए की अब तक की जांच से पता चला है कि गिरिडीह जिले के अंदरूनी इलाकों में सड़क निर्माण कार्य में माओवादियों द्वारा बड़ी मात्रा में लेवी वसूली गई थी. इसने अवैध धन जुटाने में अग्रणी संगठनों के सदस्यों, ओजीडब्ल्यू और प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के वरिष्ठ नेताओं के बीच नापाक सांठगांठ को भी उजागर किया है सीपीआई माओवादी के फ्रंटल संगठन एमएसएस को भी झारखंड सरकार द्वारा सीएलए अधिनियम की धारा 16 के तहत एक गैरकानूनी संघ के रूप में प्रतिबंधित किया गया है .सब-जोनल 'सी' कमांडर था और उसके खिलाफ 37 आपराधिक मामले दर्ज हैं .मामले में आगे की जांच जारी है.