Bihar : महिलाओं पर की गई लालू प्रसाद की टिप्पणी का माले ने किया विरोध, I.N.D.I.A गठबंधन की कमान को लेकर भी कह दी दो टूक बात
PATNA : I.N.D.I.A गठबंधन की कमान ममता बनर्जी को सौंपने को लेकर गठबंधन के भीतर ही दो फाड़ हो गया है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान के बाद कई नेताओं ने उनका समर्थन तो किया है लेकिन वामदल इसके खिलाफ है।
कशिश न्यूज़ के साथ की खास बात
माले की MLA शशि यादव ने कशिश न्यूज़ से खास बात करते हुए कहा कि गठबंधन की कमान किसे सौंपनी है, इसका फैसला गठबंधन की बैठक में ही होगा। कोई एक व्यक्ति राय दे सकता है लेकिन वह राय गठबंधन के लिए फैसला नहीं है। उन्होंने कहा कि लालू जी कब क्या बोलेंगे, उसके पीछे उनकी अपनी सोच होती है।
लालू प्रसाद की टिप्पणी का माले ने किया विरोध
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस वक्त बीजेपी की दमनकारी नीतियों के खिलाफ गठबंधन को एकजुट करने की जरूरत है। लालू प्रसाद यादव द्वारा सीएम नीतीश की महिला संवाद यात्रा पर दिए गए बयान का भी शशि यादव ने खंडन किया है। उन्होंने कहा कि चाहे वह नीतीश कुमार हो या फिर लालू यादव हो, अगर कोई भी महिला पर इस तरीके की टिप्पणी करता है तो हम हर हालत में विरोध करेंगे।