कस्टम डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई : 14 कार्टून विदेशी सिगरेट किया जब्त, गुप्त सूचना पर की बड़ी कार्रवाई

Edited By:  |
Major action by Custom Department Major action by Custom Department

PATNA : सीमा शुल्क, आयुक्तालय पटना के अंतर्गत सीमा शुल्क प्रमंडल फारबिसगंज के अधिकारियों ने गुरुवार को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर 14 कार्टून(1,40,000 स्टिक) विन ब्रांड विदेशी मूल के सिगरेट को नरपतगंज पुलिस कि सहायता से अररिया के नजदीक एक बांस लदे कंटेनरनुमा एक ट्रक (संख्या UP21CT-5688) से जब्त किया, जिसका ट्रक सहित कुल अनुमानित मूल्य 42.43 लाख रुपये है।

इस पूरे प्रकरण का अहम पहलू यह है कि सीमा शुल्क सीमा शुल्क प्रमंडल फारबिसगंज को यह गुप्त सूचना मिली थी कि बिना किसी वैध कागजात के विदेशी मूल के सिगरेट को तस्करी कर लाया जा रहा है। तत्काल अधिकारियों की तत्परता से चलाए गए जांच के दौरान उपरोक्त कंटेनरनुमा ट्रक के चालक के ऊपरी हिस्से में बनी छत पर छिपा कर लाये जा रहे चौदह कार्टून विन ब्रांड विदेशी मूल के सिगरेट को बरामद किया गया।

प्रत्येक कार्टून में 50 बॉक्स एवं प्रत्येक बॉक्स में 10 पैकेट व एक पैकेट में 20 स्टिक सिगरेट पाया गया। कुल मिलाकर 1,40,000 (14X50X10X20) स्टिक सिगरेट बरामद किया गया, जिसको सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि जब्‍त विदेशी सिगरेट तस्‍करी कर लाया जा रहा था क्‍योंकि इन सामग्री को सीमा शुल्‍क और वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का भुगतान किए बगैर हमारे देश में तस्‍करी कर लाए जा रहे थे। फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि ये विदेशी मूल के सिगरेट कहां से लाया और कहां ले जाया जा रहा था और इसकी तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं। इसके लिए आगे अन्य विधि सम्मत जरुरी कार्रवाई की जा रही है। पिछले कुछ समय से डॉ. यशोवर्धन पाठक, आयुक्त, सीमा शुल्क (निवारण) पटना के दिशा-निर्देश में तस्करी के खिलाफ सघन एवं व्यापक अभियान छेड़ा गया है और इसके फलस्वरूप तस्करी के अनेकों सामान जब्त किये गए हैं।

आयुक्त ने आगे बताया कि अभी चल त्योहारों एवं झारखण्ड में होनेवाले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर तस्करी की सम्भावना बढ़ जाती है, जिसको रोकने के लिए सीमा शुल्क पटना पूरी तरह सजग एवं मुस्तैद है। इसके लिए मुख्यालय स्तर पर नियंत्रण कक्ष एवं उड़न दस्ता टीम का गठन किया गया है और सभी अधिकारियों को इसके लिए अलर्ट रहने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है। तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा और भी अधिक प्रबलता से इसका कार्यान्वयन किया जाएगा और इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसके अतिरिक्‍त अन्य विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं और सूचना देने वाले व्यक्तियों का भी सीमा शुल्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस तस्कर निरोधक अभियान में भविष्य में भी बेहतर समन्वय और सहयोग अपेक्षित है ताकि ऐसी गैर कानूनी गतिविधि पर पूर्णविराम लग सके।

इस संबंध में आयुक्त ने यह भी बताया कि तस्करी विरोधी अभियान में सहयोग करने वाले विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं के अधिकारियों एवं सूचना देने वाले व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान है।

(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)