JHARKHAND NEWS : झारखण्ड कांग्रेस विधायक दल की बैठक संपन्न, इन बातों पर हुई चर्चा

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : झारखण्ड कांग्रेस विधायक दल की बैठक प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अगुवाई में शनिवार को रांची परिसदन में संपन्न हुई. बैठक में विधायक दल के नेता प्रदीप यादव,मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की,विधायक रामचंद्र सिंह,भूषण बाड़ा,ममता देवी,निशात आलम,इरफान अंसारी,श्वेता सिंह,राजेश कच्छप शामिल हुए. बैठक के बाद झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि यह बैठक विधायक और मंत्री का जनता के साथ तालमेल को लेकर बुलाई गई थी.

वहीं इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा कि आपसी तालमेल के साथ विधायक और मंत्री से मिलकर सरकार की योजनाओं को जनता के बीच कैसे पहुंचे, इसका ख्याल रखना है. विधायक राजेश कच्छप ने बताया कि यह मुलाकात आपसी तालमेल के लिए बुलाया गया है. वहीं विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि हमलोग मिलने आए हैं. यह पहली बैठक है. इस बैठक का उद्येश्य है कैसे आने वाले 5 साल में कामकाज किया जाएगा.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट---