JHARKHAND NEWS : फाटक पार करते समय कई लोग हो चुके हैं हादसे का शिकार, ओवरब्रिज से मिलेगी राहत
जमशेदपुर :जमशेदपुर से जुगसलाई जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए यात्रा करना रोजाना मौत को निमंत्रण देने जैसा हो गया है। हर रोज़ हजारों लोग ट्रेन के पटरी को पार कर अपना सफर तय करते हैं, जिनमें से कई दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं।हालांकि, रेलवे विभाग ने कुछ राहत देने के लिए एक फ्लावर का निर्माण किया था, लेकिन इसकी लंबाई तीन किलोमीटर होने के कारण पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। छोटे से रास्ते को तय करने के लिए तीन किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता था, जिससे लोग अक्सर फाटक के पास ही पैदल पार हो जाते थे। इसके कारण कई हादसों में लोगों की जान जा चुकी थी।अब स्थानीय लोगों की मांग पर रेलवे विभाग ने एक नए फुट ओवरब्रिज का निर्माण शुरू किया है। लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह ओवरब्रिज जनवरी तक तैयार हो जाएगा। नए ओवरब्रिज से पैदल यात्रियों को राहत मिलेगी, जिससे उनका सफर सुरक्षित और सुविधाजनक हो सकेगा। स्थानीय लोग इस बदलाव को लेकर खुश हैं और कहते हैं कि ओवरब्रिज बनने से उन्हें अब सुरक्षित तरीके से यात्रा करने का मौका मिलेगा और वह आसानी से इसके ऊपर चढ़कर अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे।