नदी पार करने के दौरान हुआ बड़ा हादसा : डूबने से एक शख्स की मौत, घंटों मशक्कत के बाद SDRF ने निकाली डेडबॉडी
NAWADA :नवादा के खुरी नदी पार करने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक शख्स गहरे पानी में डूब गया। इस घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गयी। 24 घंटे गुजर जाने के बाद कलाली रोड खुरी पुल के पास नदी से उसका शव बरामद हुआ है।
स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को SDRF की टीम द्वारा बाहर निकाला गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक युवक खुरी नदी को पार करने के दौरान गहरे पानी में डूब गया स्थानीय लोगों ने उसे डूबते हुए देखा तो बचाने के लिए गोताखोरों की मदद ली और 24 घंटे बीत जाने के बाद युवक का नदी से शव मिला।
परिजनों ने बताया कि व्यक्ति नदी पार कर रहा था। इस दौरान गहरे पानी में चला गया लिहाजा डूबने से उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद नदी के दोनों किनारों पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतक की पहचान बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के तेली टोला मोहल्ला के निवासी स्व. नरेश रजक के 35 वर्षीय पुत्र मुन्ना रजक बताया जाता है। वहीं, इस घटना के बाद पीड़ित परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं, खुरी नदी पार करने के दौरान गहरे पानी डूबे युवक की सूचना पर खोजबीन के लिए नवादा पहुंचे वारिसलीगंज विधानसभा के भाजपा विधायक अरुणा देवी के पति अखिलेश सिंह ने एनडीआरएफ की वोट पर सवार होकर नदी में डूबे युवक की खोजबीन की।