नवादा में आपस में भिड़े दो शराब कारोबारी : लाठी-डंडे से पीट-पीटकर एक की हत्या, इलाके में मची सनसनी, एक्शन में आयी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
 Liquor businessman beaten to death in Nawada  Liquor businessman beaten to death in Nawada

NAWADA : शराबबंदी वाले राज्य बिहार के नवादा में दो शराब कारोबारी शराब तस्करी के पैसे की लेनदेन को लेकर आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक शराब कारोबारी ने दूसरे शराब कारोबारी को बेरहमी से लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। गोविंदपुर थाना क्षेत्र के अम्बा कोल जंगल से पुलिस ने शव को बरामद किया है।

नवादा में आपस में भिड़े दो शराब कारोबारी

वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी दो युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं, इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। मृतक के परिजनों ने 6 लोगों पर नामजद और 7 अज्ञात लोगों पर स्थानीय थाने मे प्राथमिकी दर्ज करायी है।

बता दें कि नवादा में शराब कारोबारी जंगली इलाकों में अवैध शराब निर्माण का कारोबार कर रहे हैं। पुलिस भी लगातार इन शराब कारोबारियों की कमर तोड़ती दिख रही है। मृतक की पहचान गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर डीह के निवासी राजन राजवंशी उर्फ राजा राम के तौर पर हुई है। इस हत्याकांड में शमिल पुलिस के हत्थे चढ़ा दोनों युवक रोह थाना क्षेत्र के कौशल यादव और विकास कुमार है। वहीं, पुलिस इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।