बड़ी कामयाबी : लातेहार पुलिस ने आठ किंवटल गांजा के साथ यूपी के तस्कर को दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
latehar police ne ganja ke saath up ke taskar ko kiya arrest latehar police ne ganja ke saath up ke taskar ko kiya arrest

Latehar:-गांजा तस्करी के विरूद्ध लातेहार पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है.पुलिस ने ट्रक में भरा करीब आठ क्विन्टल गांजा बरामद किया है. बरामद गांजा का मूल्य एक करोड़ रुपये आंका गया है। चंदवा पुलिस नेे NH-75 स्थित एंजल लाइन होटल के पास कार्रवाई की है।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली इनपुट पर चंदवा थानेदार आशुतोष कुमार के नेतृत्व में टीम स्थल पर पहुंची थी.. जहां ट्रक खड़ी थी। इसी दौरान तस्करों ने पुलिस को देख दौड़ भागना शुरू कर दिया जिसमें यूपी के रहने वाले एक तस्कर शंकर सिंह को पुलिस धर दबोचने में सफल रही वहीं दो तस्कर भागने में सफल रहे।एसडीपीओ ने बताया कि गांजा उड़ीसा से यूपी ले जाया जा रहा था। बताते चलें कि इससे पूर्व चंदवा पुलिस ने कई बड़ी खेप पूर्व में भी पकड़ चुकी है।