लैंड फॉर जॉब केस : राबड़ी, हेमा और मीसा को बड़ी राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत

Edited By:  |
 land for job case Big relief to Rabri, Hema and Misa, Rouse Avenue Court grants bail  land for job case Big relief to Rabri, Hema and Misa, Rouse Avenue Court grants bail

पटना : इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कि लैंड फॉर जॉब्स मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव को राहत दे दी है। कोर्ट ने एक लाख रुपए के बांड पर सभी को अंतरिम जमानत दी। वहीं बीमार होने की वजह से लालू यादव पेश नहीं हो सके थे।


लालू प्रसाद और उनके परिवार पर आरोप है कि रेलवे में चतुर्थ श्रेणी में नौकरी देने के एवज में उन्होंने बिहार में कई लोगों की जमीन औने-पौने दामों में खरीद ली। करीब दर्जन भर लोगों से जमीन लेकर उन्हें रेलवे में बगैर विज्ञापन प्रकाशित कराए नौकरियां दी गईं। मामला प्रकाश में आने के बाद सीबीआइ ने पहले इसकी जांच प्रारंभ की थी। सीबीआइ की प्राथमिकी और उसके मिले साक्ष्यों को आधार बनाकर बाद में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी जांच प्रारंभ की और कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है। जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है।


आपको बता लालू यादव रेल मंत्री रहते हुए जमीन के बदले नौकरी दिया था. इसी मामले में उनपर लगातार जांच चल रही है। दूसरी तरफ देखे थे बिहार में नीतीश सरकार को 12 फरवरी को बहुमत साबित करना है। ऐसे में जदयू की तरफ से कहा जा रहा वो आरजेडी क्या खेला करेगी. जो हर रोज ईडी की चक्कर लगा रही है।