BIG NEWS : लालू प्रसाद के ऑफर पर चढ़ा बिहार का सियासी पारा, ललन सिंह का आया बड़ा बयान, नीतीश के मंत्री ने भी कहा कुछ ऐसा कि....

Edited By:  |
Reported By:
 Lalan Singhs big statement on Lalu Prasads offer  Lalan Singhs big statement on Lalu Prasads offer

PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के एक बयान ने बिहार का सियासी पारा बढ़ा दिया है। अब उनके बयान के कई सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं। राजद अध्यक्ष के बयान के बाद दोनों तरफ से लगातार सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है।

ललन सिंह का आया बड़ा बयान

इस बीच केन्द्रीय मंत्री और नीतीश कुमार की पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। पटना एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों द्वारा लालू प्रसाद के ऑफर पर वे भड़क गये और कहा कि "छोड़िए न लालू जी क्या बोलते हैं...लालू जी क्या नहीं बोलते हैं…ये लालू जी से जाकर पूछिए। हम लोग एनडीए में हैं और मजबूती से हैं।" इस सवाल पर कि तेजस्वी यादव कह रह रहे हैं कि नए साल में नई सरकार बनाएंगे। इस पर ललन सिंह ने कहा कि "छोड़िए न, कौन क्या बोलता है, उस पर हम प्रतिक्रिया देते रहें?"

नीतीश के मंत्री ने भी कहा कुछ ऐसा कि....

इधर, लालू प्रसाद द्वारा नीतीश कुमार को दिए जाने वाले ऑफर पर जेडीयू नेताओं की भी प्रतिक्रिया आयी है। नीतीश कैबिनेट के मंत्री महेश्वर हजारी ने एनडीए की एकजुटता की बात कही है लेकिन साथ ही ना किसी से दोस्ती और ना किसी से दुश्मनी वाली बात भी कह डाली है। वहीं, मंत्री जमा खान ने भी कह दिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सब आना चाहते हैं।

तेजस्वी का भी आया बड़ा बयान

वहीं, तेजस्वी यादव से भी जब लालू प्रसाद द्वारा दिए गये ऑफर पर पूछा गया तो तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसा उन्होंने मीडिया को ठंडा करने के लिए कहा है। वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि जो भी गांधीवादी हैं, वह हमारे साथ आएंगे। नीतीश कुमार गांधीवादी हैं, वे गांधी के सिद्धांतों पर चलते हैं।

गौरतलब है कि बिहार में मुख्यमंत्री भले ही नीतीश कुमार रहे हैं लेकिन सत्ताधारी गठबंधन बदलता रहा है। कभी बीजेपी तो कभी आरजेडी और कांग्रेस के साथ नीतीश कुमार सरकार चलाते रहे हैं। एकबार फिर बयानबाजी तेज है लेकिन अब देखना होगा कि आगे क्या बिहार की सियासत में क्या खेला होगा?