JHARKHAND CHUNAV : रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना को लेकर वोटिंग काउंटिंग सेंटर पंडरा का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
रांची : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची,वरुण रंजन ने सोमवार को विधानसभा चुनाव को लेकर23नवंबर को होने वाले मतगणना को लेकर वोटिंग काउंटिंग सेंटर पंडरा रांची एवं पंडरा स्थित वज्रगृह के पूरे परिसर का अवलोकन कर यहां के तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए यहां तमाम व्यवस्था को दुरस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया.
निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त रांची, दिनेश कुमार यादव,अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी सिल्ली, रामनारायण सिंह,ए.डी. एम. नक्सल सह निर्वाची पदाधिकारी खिजरी, सुदर्शन मुर्मू,अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था रांची, राजेश्वर नाथ आलोक अंचल अधिकारी ओरमांझी एवं अन्य सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
वोटिंग काउंटिंग सेंटर पंडरा रांची एवं पंडरा स्थित वज्रगृह के पुरे परिसर का अवलोकन
जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची,वरुण रंजन ने वोटिंग काउंटिंग सेंटर पंडरा रांची एवं पंडरा स्थित वज्रगृह के पूरे परिसर का अवलोकन करते हुए यहाँ के तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए यहाँ तमाम व्यवस्था को दुरस्त करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिया.
मतगणना के वक्त तमाम व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहें इसको ले कई निर्देश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची,वरुण रंजन द्वारा निरीक्षण के क्रम में स्ट्रांग रूम में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) के रख-रखाव की व्यवस्था,काउंटिंग कक्ष, सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मतगणना केंद्र का निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सी.सी.टी.वी. कैमरा,पंडाल,स्ट्रांग रूम,पार्किंग व्यवस्था,पेयजल व्यवस्था,सुरक्षा कर्मियों,चुनाव में तैनात कर्मियों के लिए भोजन की व्यवस्था,शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया.
महिला पोलिंग पार्टी ज़बEVMजमा करने रिसीविंग सेल पहुंचे तो उन्हें प्राथमिकता दे
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची,वरुण रंजन द्वारा पंडरा में द्वितीय चरण के मतदान के संपन्न होने के उपरांत चुनावी कार्यों में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों द्वारा पोल्ड ईवीएम को पंडरा में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में जमा कराने पहुंचने को लेकर रिसीविंग सेल की ब्रीफिंग करते हुए सम्बंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मतदान कर्मी ज़बEVMजमा करने आए तो वे सभी कर्मी यह सुनिश्चित रूप से देख लें कि भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देश का पालन हो रहा है ना पोलिंग पार्टी सारे डिटेल का भरा हैं ना यह सब आवश्य रूप से देख लें. उन्होंने विशेष रूप से रिसीविंग सेल के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि महिला पोलिंग पार्टी ज़बEVMजमा करने रिसीविंग सेल पहुंचे तो उन्हें प्राथमिकता देते हुए उनकाEVMतुरंत जमा कर लें.
जानकारी हो कि मतगणना दिनांक-23नवंबर2024को प्रातः08बजे से शुरु होगा
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट---