BIG BREAKING : CM नीतीश पहुंचे राजभवन, बंद कमरे में 20 मिनट तक हुई मुलाकात, सियासी हलचल हुई तेज

Edited By:  |
Reported By:
 CM Nitish reached Raj Bhavan  CM Nitish reached Raj Bhavan

PATNA : बिहार के सियासी गलियारे से एक और बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब से थोड़ी देर पहले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की है। वे अचानक राजभवन पहुंचे और गवर्नर से मुलाकात की।

बंद कमरे में 20 मिनट तक हुई मुलाकात

राज्यपाल और मुख्यमंत्री की इस मुलाकात के बाद बिहार में कयासों का बाज़ार गर्म हो गया है। गवर्नर और CM नीतीश कुमार की ये मुलाकात बंद कमरे करीब 20 मिनट तक हुई। कहा जा रहा है कि बिहार में जल्द ही नीतीश कैबिनेट का विस्तार होना है। इसे लेकर ये मुलाकात हुई है।

दूसरी तरफ ये भी अटकलें लगाई जा रही है कि जब नीतीश कुमार अचानक राजभवन राज्यपाल से मुलाकात करने जाते हैं तो कुछ बड़ा फैसला करते हैं लिहाजा सियासी हलचल तेज हो गयी है।